वेस्ट इंडीज में न्यूजीलैंड का धमाका

T20 सीरीज की तरह ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है

उसने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 5 विकेट से जीता.

नडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मेजबान वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी की

उसकी शुरुआत धमाकेदार रही. शे होप और काइल मायर्स के बीच 173 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई.

34.5 ओवरों में रखी इस बुनियाद ने टीम को बड़े स्कोर को खड़ा करने का हौसला दिया

और हुआ भी ऐसा ही. 50 ओवर जब वेस्ट इंडीज की इनिंग के खत्म हुए

तो उसके स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट पर 301 रन टंगे थे.

न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन बनाए और वेस्ट इंडीज में पहली वनडे सीरीज जीत दर्ज की.