विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में आज से होगा नामांकन
LNMU में डिग्री पार्ट वन सत्र 2022- 25 के तीनों संकाय से जुड़े 37 प्रतिष्ठा विषयों में नामांकन
के लिए प्रथम चयन सूची मंगलवार को अधिकृत बेवसाइट पर जारी कर दी है
नामांकन के बावत डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव
ने सभी प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश से संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है.
छात्रों से नामांकन के समय ही पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क ले लेना है.
पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने के लिएअलग से आवेदन लेने की जरूरत नहीं है
अन्य बोर्ड के छात्रों को नामांकन आवेदन के साथ ही प्रवजनप्रमाणपत्र संलग्न करना होगा
नामांकन 31 अगस्त से आठ सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में लिया जायेगा.
CLICK FOR MORE POST