Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the ad-inserter domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home6/pariharg/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the easy-affiliate-links domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home6/pariharg/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home6/pariharg/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home6/pariharg/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the web-stories domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home6/pariharg/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना | Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana - Sarkari yojana - PM Modi yojana

Sarkari yojana - PM Modi yojana

सरकारी योजनाओं 2024

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना | Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana

Pradhan mantri Garib Kalyan YojanaPradhan mantri Garib Kalyan Yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना / Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana


Pradhan mantri garib Kalyan Yojana दोस्तों आज देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए एक महत्वपूर्ण पर एक नई योजना शुरू कर दी हैं देशभर के अंदर गरीबी रेखा गरीब वर्ग मजदूर वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर हैं इन सभी को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और अपने मन की बात करते हुए एक नई योजना की शुरुआत कर दी हैं जिसके अंतर्गत सभी लोगों को फायदा होगा और यह योजना है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना इसके माध्यम से देश भर के अंदर ड्राइवर, माली, ई-रिक्शा, दुकानदार, किसान, मजदूर, प्रवासी, मजदूर व ठेले वाले आदि सभी को मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत फायदा मिलेगा।
26 मार्च 2001 इस को लोग डाउन शुरुवात आप उसके बाद मैं देश की गरीबी को जान में रखते हुए वीडियो फंक्शन सिंह के जरिए हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीकर मंडी से बात करते हुए प्रधानमंत्री गरीब प्लान योजना ठीक हो ना की थी सजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार 1.70 करोड़ देने की घोषणा कर दी हैं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत यहां पर 90 करोड से भी ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा यदि आप भी लाभ उठाना चाहते हो तो यहां पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

योजना का नाम :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना / प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना

किसके द्वारा शुरू की गई :- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थी :- 90 करोड़
योजना का मुख्य उद्देश्य :- इस योजना के अंतर्गत गरीब और कमजोर लोगों को विशेषकर राशन प्रदान करना है और पैसों की मदद करना।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद का किया जाएगा विभाजन


205 मेट्रिक टन खाद 90 करोड़ किसानों और गरीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिया जाएगा इस योजना पर होने वाला पूरक परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा और जिसके लिए हमारी माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा अनुमति मिल चुकी हैं जिसके अंतर्गत 68 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिसके अंदर आपको विशेषकर गेहूं और चावल जो खाद्य सामग्री हैं वह आप सभी को मिलेगी और इस योजना का विस्तार इतना किया जाएगा ताकि सभी लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलना शुरू हो जाएं और यहां पर आपको कोरोनावायरस को देखते हुए आपको गेहूं एक सदस्य को 5 किलो मिलता है तो वहां पर पूर्णा भारत के काल में गेहूं 5 की जगह 10 किलो मिलेगा और यह कोरोनावायरस के बाद भी चालू रहने वाली हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के द्वारा दीपावली तक कितना बढ़ाया जाएगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कोरोनावायरस के काल को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुरुआत क्या था और यहां पर इस योजना के अंतर्गत सभी को फ्री में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही हैं लेकिन यहां पर एनएफएसए के दायरे में आते हुए या परे बताया गया है कि यहां पर सिर्फ एक हर व्यक्ति को 5 किलो गेहूं मिलेगा लेकिन दीपावली पर दोस्तों यहां पर आपको 5 किलो की जगह ज्यादा बढ़ाने का फैसला कर दिया गया है जहां पर यह जो है वह 90 करोड लाभार्थियों को है वह मतलब दिसंबर तक मुफ्त में राशन देने की घोषणा कर दी हैं।
यहां पर यह भी बता जा रहे हैं कि एफसीआई के द्वारा यहां पर पूरे देश पर के अंदर यह काम खाद्य सामग्री वाला बहुत तेजी से चल रहा है और सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों तक यहां पर खदान पहुंचाया जाएगा और यह दोस्त यहां पर 2021 यानी दिसंबर तक बहुत तेज गति से आप पर पूरे देश भर के अंदर फैलने वाला हैं और भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत यहां पर आपको सब्सिडी राज्य परिवहन छोटे राज्य केंद्र शासित गांव उत्तर वाहन के द्वारा यह पहुंचाया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश जहां पर यह सामग्री पहुंचाई जा रही हैं। )

इसके अंतर्गत सबसे पहले राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दादा, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, सिक्किम, तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और साथ में आप पांच राज्यों को भी और शामिल करके यहां पर अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और यहां पर मणिपुर और असम में काम बहुत तेजी से और यहां के अंदर पहुंचा जाएगा।

Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना यह मिलेगी सुविधाएं

भारत सरकार के द्वारा PMKGY योजना के अंतर्गत 1.7 लाख करोड़ के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पैकेज की घोषणा की गई है जिसके द्वारा सरकार को पीएम किसान योजना और कई सर योजना भी क्या जारी हैं यहां पर
• प्रधानमंत्री किसान योजना -2000/-
• राशन कार्ड वालों को (90 करोड़) – 5 किलो राशन फ्री और साथ में कोरोनावायरस के लिए डॉक्टर नर्स कर्मचारी जैसी सुविधा भी मिलेगी और 50 लाख का बीमा।
• प्रधानमंत्री जन धन योजना – ₹500/₹5000/-
• प्रधानमंत्री उज्जवल योजना – फ्री में गैस सिलेंडर
• मजदूर – उनके लिए सरकार की तरफ से 31000 करोड़ रुपए का फंड मिलेगा।
• इपीएफ – यहां पर सरकार की तरफ से आपको 24% ( 12%+12% ) का भुगतान किया जाएगा।

PMGKY/Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त 2021 को सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभ लेने वाले लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और इस योजना के बारे में बड़े पैमाने पर और अधिक राय सरकारों के द्वारा केंद्र सरकार राज्य सरकारों के द्वारा अभियान चलाया जाएगा ताकि मध्य प्रदेश में 7 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मनाया जाएगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 4.83 करोड़ लोगों को 25 हजार से अधिक मूल्य की दुकानों को फ्री में राशन मिलेगा।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, हरियाणा और गोवा के मंत्री और राज्य स्तर के अधिकारी भी इस अभियान में भाग लेंगे।

चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ बीमा योजना


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अपने मन की बात कहते हुए डॉक्टर नर्स भयंकर कोरोनावायरस जैसी महामारी में भी काम कर रहे हैं हम सभी को देखते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डॉक्टर नर्स को फ्री में ₹5000000 तक का बीमा मिलेगा और साथ में उन्हें और भी सहायता प्रदान की जाएगी और इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोनावायरस जैसी महामारी और ऐसी और महामारी फैल जाएं या नॉर्मल कंडीशन में भी हॉस्पिटल में मरीजों की सहायता करें तो उन सभी को चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण दिव्यांग पेंशन योजना

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत यहां पर हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश को संबोधित करते हुए यहां पर बुजुर्ग या बुढ़ापे के अंदर लोगों को 1000 तक पेंशन देने की व्यवस्था करते हैं और जिसके अंदर यहां पर 4 करोड लोगों को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें ?

Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana
Pradhan mantri Garib Kalyan Yojana


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर सभी लोगों को राशन मिलेगा तो यहां पर आप कुछ निर्देश दिए गए हैं वहां साथ इंपॉर्टेंस जानकारी डाउनलोड कर सकते हो इसके अलावा प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना को भी इसके अंदर शामिल कर दिया है जिसके अंदर लाभ मिलेगा और आपको ₹2 किलो के हिसाब से आपको क्यों मिलेंगे और ₹3 किलो के हिसाब से आपको चावल मिलेंगे वहां पर सभी लोग इसका है वह फायदा उठा सकते हो तो आपको नीचे ऑफिशल वेबसाइट के लिंक दिया वहां से डाउनलोड कर सकते हो।

ऑपरेशन ग्रीन योजना

National education policy Yojana

Official website :- https://www.indiabudget.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap