PM Kisan FTO Processed NO : आप हेलो, दोस्तों आपका स्वागत हैं, एक और आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे। कि पीएम किसान योजना का आप जब स्टेटस चेक करते हो, तो FTO में कहीं पर no लिखा होता हैं, तो कहीं पर not processed…इस चीज का क्या मतलब है। आपको PM किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिलेगा या नहीं सारी जानकारी आपको मिलेगी इस ब्लॉग में, एक बार पूरा जरूर पढ़ें ! pm kisan status check 2024 fto
यह भी पढ़ें : PM Kisan 14th Installment Date 2023 | PM Kisan की 14वीं किस्त का 2000 रुपया जाने कब होगा जारी !
PM Kisan FTO क्या हैं ?
Table of Contents
FTO की full form होती हैं, Fund Transfer Order, पीएम किसान सम्मन निधि योजना का स्टेटस चेक करने पर FTO processed लिखा हैं, तो इस प्रॉब्लम का क्या क्या सॉल्यूशन होगा वह देखते हैं !
PM Kisan FTO Processed Status | FTO Processed NO/Yes कैसे देखें
जिन किसानों के FTO Processed ऑप्शन में not लिखा है, और उनको सरकार की तरफ से ₹2000 नहीं मिले हैं, इसका मतलब है, कि आपने फॉर्म भरते समय कुछ गलती की है, इसकी वजह से आपका पैसा रुका हुआ है, और आप जब तक फॉर्म में हुई गलती को नहीं सधारोगे तब तक आपका पैसा अटका ही रहेगा यानी आप तक नहीं पहुंचेगा !
- पीएम किसान योजना स्टेटस चेक के लिए Official Website से पता लगा सकते हैं, बहुत से किसान इस बार किस से नहीं मिली हैं, जिसके बारे में वह पता नहीं लगा पा रहे हैं, क्योंकि FTO Processed problem का सलूशन नहीं हो पा रहा है !
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होम पेज ओपन करना।
- होम पेज में आपको Farmer Corners सेक्सन मिल जाएगा। जिसमें know your Status ऑप्शन पर क्लिक करना। क्लिक करने पर नया इंटरफेस खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड एंटर करके Get Data पर क्लिक करना।
Note : भाइयों, आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप साइड में Know Your Registration No. इस ऑप्शन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। इसमें मोबाइल नंबर और आधार कार्ड दोनों से पता कर सकते हैं !
- Get Data पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज़ खुल जाएगा।
- जिसमें आपको personal information eligibility status और latest installment detail मिलेगी।
- इंस्टॉलमेंट में एक-एक करके सेलेक्ट का सभी के स्थान के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी।
- सभी किस्तों में FTO Processed – Yes/No के बारे में जान सकते हैं।
इस प्रकार आप प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं हर किस्त का Status !
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आप खुद अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं !
PM Kisan FTO Processed Problem Solving | PM Kisan FTO No की जगह Yes इस तरह करें
भाइयों बहुत से प्रधानमंत्री किसान योजना के ₹2000 का लाभ नहीं मिला उनका स्टेटस सबको सही था किस्त रुकने की सही वजह उनका FTO Processed में No होना सबसे बड़ा रीजन है। अगर आप भी पीएम किसान योजना की किस्त लेना चाहते हो तो आपको pm Kisan RTO processed problem solving के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं
- सबसे पहले आपको pm Kisan annexer lll नंबर का फॉर्म डाउनलोड कैसे करें उसका लिंक आपको यहां पर दिया गया है जो former eligibility verification form।
- Pm Kisan annexure lll इस लिंक पर क्लिक करके 4 पेज का पीडीएफ फॉर्म आपको डाउनलोड करना होगा।
- फॉर्म का प्रिंट करा लेना
- प्रिंट कराने के बाद फॉर्म में पूछे गए सारी जानकारी आपको आवश्यक दस्तावेज के साथ अटैच करके पूछी गई जानकारी भर लेनी है।
- और फॉर्म को फिल करने के बाद साथ में अटैच दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी पीएम किसान योजना कृषि विभाग ऑफिस में इस फॉर्म को जमा करा देना है।
- संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर pm Kisan FTO Processed yes कर देंगे और यह सोने के बाद आपकी किस्ते आने लग जाएगी।
इस प्रकार आप pm Kisan FTO Processed problem solve घर बैठे कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana FTO
PM Kisan FTO Processed : Click Here
PM Kisan Annexure lll : Click Here
PM Kisan Helpline No. : 15226/011-24300606
PM Kisan FTO Processed: फिर भी पैसा मिला देखो
जैसा कि आप यहां पर फंड ट्रांसफर स्टेटस में देख सकते हैं, कि no लिखा हुआ है, फिर भी इस किसान को पैसे ट्रांसफर हुए हैं, तो इसका मतलब है, वह किसान इसके लिए पात्र है, और उसके फॉर्म में भी कोई समस्या नहीं है, और नो होने के बावजूद पैसे मिलने का मुख्य वजह यह भी हो सकता है, कि उसने फॉर्म को समय पर अपडेट करवाया है।
PM Kisan FTO Processed : निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के लिए इतना ही अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो, तो उसे आगे जरूर अपने दोस्तों को शेयर करें और आपको इस आर्टिकल से संबंधित कुछ सवाल हो या डाउट हो, तो आप बेझिझक नीचे कमेंट कर सकते हैं, या हमें मेल कर सकते हैं, हम आपको जरूर जवाब देंगे।