ऑपरेशन ग्रीन योजना | Operation Green Yojana | Operation Green Mission in Hindi
Table of Contents
दोस्तों ऑपरेशन ग्रीन योजना देशभर के अंदर पूर्ण आवास की वजह से लोग डाउन लग चुका था | और देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से यहां पर खराब हो चुकी थी जाहिर चुकी थी | पर यहां पर खाने पीने को लेकर सभी सामान जैसे सोना चांदी के दाम भी बढ़ते जा रहे थे, किसान मेहनत पर मेहनत करें खेती के अंदर लेकिन देश की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उनको पहले से ही सब्जी है|
वह सही कीमत पर नहीं मिल पाती थी सभी को देखते हुए यहां पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के अंदर को कम करने के लिए ऑपरेशन ग्रीन को बढ़ावा दिया है, और देश के किसानों ने घोषणा कर दी हैं, सब्जी को भी इसके अंदर मौजूद जोड़ दिया जाएगा | जिसके माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा मिले हमारे देश की रीड की हड्डी किसान हैं |
अगर वह आगे बढ़े तो ही देश आगे बढ़ेगा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकाल दिया, जिसके अंतर्गत यहां पर आपको ऑपरेशन ग्रीन योजना की तरफ से आपको मिलने वाला है, उसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं जय जवान जय किसान का नारा चाहते हो तो आप शुरू से लास्ट तक।
ऑपरेशन ग्रीन योजना का मुख्य उद्देश्य
देशभर के अंदर किसान कोरोनावायरस की वजह से लोग डाउन लगा लिया था, और यहां पर देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चुकी थी, तो केंद्र सरकार के द्वारा एक ऑपरेशन ग्रीन योजना को लागू कर दिया था | और इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि देश भर के अंदर किसानों को बढ़ावा दिया और इस सबसे पहले ऑपरेशन ग्रीन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के अंदर 1 जुलाई 2001 को किया गया था |
दोस्तों इस योजना के अंतर्गत जो किसान कृषि करते हैं उन सभी को यहां पर सुविधाएं मिलेगी और उनको परेशान किया जाएगा मोटिवेट किया जाएगा, ताकि वह अधिक से अधिक काम करें अधिक से अधिक खेती करें और देश को आगे बढ़ाएं और जिसके अंदर विशेष करके टमाटर प्याज और आलू को शामिल किया गया है।
ऑपरेशन ग्रीन योजना का मुख्य लाभ किसको मिलेगा ?
देशभर के अंदर किसानों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन ग्रीन योजना की शुरुआत और घोषणा की थी आज इसके अंदर कुछ विशेष किसानों को लाभ मिला जाएगा –
- देशभर के अंदर प्राकृतिक की कोई ऐसी आपदा या बाढ़ बुखार की वजह से अगर किसानों की फसल खराब हो जाती हैं. तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ किसानों को प्राप्त होगा अगर उनकी फसल कम कीमत पर बेचने पड़ रही है. और तो उन्हें जरूर इसका लाभ उठा सकते हो।
- इस योजना के अंतर्गत आप फसलों की देश की अर्थव्यवस्था के अनुसार मूल्य में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. तो रोकने के लिए और आपसे इस कीमत पर या को इसकी मध्यप्रदेश सकते हो और इसका भरपूर फायदा उठा सकते हो और योजना के अंतर्गत आप कभी भी गायब हो उतार-चढ़ाव को सही कर सकते हो और अपने सही मूल्य पर सब्जी को बेंच सकते हो।
- इस योजना के अंतर्गत यह बताया गया है कि आप ₹500 से अधिक ऑनलाइन कृषि सेवा केंद्र में जाकर इसको प्रारंभ कर सकते हो।
- किसानों को यहां पर है वह मंडी में जाकर सब्जी बेचने पड़ते हैं तो वहां के लिए दोस्त है सुगना के अंतर्गत यहां पर 25000 नई मंडियों का विकास किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत समय-समय पर आपको प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु सूखे से आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा और राहत भी मिलेगी और यहां पर इस योजना के अंतर्गत देश की बहुत ही बड़ा बजट है वह जारी कर दिया गया है।
ऑपरेशन ग्रीन योजना में हुआ नए बदलाव।
सरकार ने प्रणाम आभारी को देखते हुए यहां पर इस योजना के अंतर्गत विशेष पर जो सबसे ज्यादा महंगी होती है, वो टमाटर प्याज आलू हर व्यक्ति को चाहिए तो इन सभी को मां दूसरी शब्दों के साथ जोड़ने के लिए और किसानों के साथ जो हुए नुकसान को देखते हुए कोरोनावायरस और लोक डाउन के कारण कई जगह पर यहां पर किसानों को एक जगह से दूसरी जगह पर जो विशेष का जो फल व सब्जियां हैं |
हम का आदान प्रदान नहीं किया जा रहा था, जिसके अंदर लोग डाउन की वजह से सारी सेवाएं यहां पर बंद थी, आने जाने की हो चाहे वह परिवहन की सेवाएं हो तो प्राइवेट सरकारी सारी सेवाएं बंद थी, किसानों के यहां पर बहुत ही अधिक खर्च करना पड़ता था | और भी बढ़ चुकी थी, कि किसानों का नुकसान को देखते हुए तो उन्हें कम दाम पर भेजनी पड़ती थी |
जिससे उन्हें नुकसान होता था और उनकी फसलें खराब हो जाती थी, तो सरकार की तरफ से ऑपरेशन ग्रीन हो जना की तरफ से आपको नए तरीके से शुरुआत की जाएगी ज्यादा फायदा मिलेगा।
ऑपरेशन ग्रीन योजना में आने वाली फसलें
• प्याज
• टमाटर
• आलू
• इसके अंदर 20 और सब्जियों को जोड़ दिया गया है।
• केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ऑपरेशन ग्रीन योजना में यहां पर 12 से ज्यादा फल और यहां पर भी से ज्यादा सब्जियों को भी जोड़ दें शामिल कर।
• केला
• कीवी
• अमरूद
• आम
• संतरा
• पपीता
• लीची
• अनार
• कटहल
• अन्ना
• और कई प्रकार के फूलों को यहां पर जोड़ दिया गया हैं ऑपरेशन ग्रीन योजना में।
• राजमा
• गाजर
• शिमला मिर्च
• बैंगन
• फूलगोभी
• पत्ता गोभी
• भिंडी
• करेला
• काकडी
• गवार फली
• हां मंत्री के द्वारा बताए गए कि भविष्य के अंदर सरकार इन योजनाओं को और बढ़ाई गई जिसके अंदर फल और सब्जियों को और भी शामिल करने वाली हैं, जिसके माध्यम से सभी देश के किसानों को यहां पर फायदा मिलेगा।
ऑपरेशन ग्रीन योजना में आने वाले राज्य।
देशभर के अंदर सारे किसान है वह इस योजना में शामिल हैं इसके लिए कुछ राज यहां पर इस योजना में शामिल कर दी गए हैं।
- आंध्र प्रदेश
- कर्नाटक
- उड़ीसा
- गुजरात
- तेलंगाना
- महाराष्ट्र
- कर्नाटक
- गुजरात
- बिहार
- उत्तर प्रदेश
- पश्चिम बंगाल
- मध्यप्रदेश
- पंजाब सरकार को भी शामिल कर दिया है।
ऑपरेशन ग्रीन योजना का बजट
केंद्र सरकार के द्वारा 2 फरवरी साल 2021 में लोकसभा के अंदर ऑपरेशन ग्रीन योजना 2021 का एक नया बजट पेश जारी कर दिया है, जहां पर 220 करोड से भी ज्यादा पैसे घोषणा कर दिए गए हैं, और यह सारे देश के किसानों को यहां पर 50% शुल्क के रूप में दिए जाएंगे | और जिसके अंदर 50% शुल्क मंत्रालय की ओर से भारतीय रेल को प्रदान किए जाएंगे जहां से विशेषकर बड़ी संख्या में बड़ी तादाद में सब्जियों का आदान प्रदान किया जाएगा।
ऑपरेशन ग्रीन योजना की पात्रता और कौन-कौन लाभार्थी
- किसान उत्पादक संगठन
- सहकारी समिति
- व्यक्तिगत किसान
- निर्यात करने
- और खाते वाले
ग्रीन योजना में कैसे आवेदन करें ?
- ग्रीन योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी विशेषकर भारतीय वासियों होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- आवेदक के पास में अपना एक स्थानीय ग्रुप होना चाहिए या पता होना चाहिए।
- इसके लिए बिजली बिल
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट के कागज
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर
- और आपके अपने मोबाइल नंबर को और आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना जरूरी है, तभी आपका पैसा बैंक खाते में मिलेगा।
ऑपरेशन ग्रीन योजना में आवेदन करने के लिए यहां पर जो आपके मंत्रालय की ओर से लांच किया गया है ?
- आप इसकी जो ऑफिशल वेबसाइट पर सबसे पहले आपको जाना होगा।
- जैसी आप वेबसाइट को ओपन करते हो तो वहां पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा फोरम पर क्लिक कर देना।
- फॉर्म के अंदर दी गई जानकारी आपको सही तरीके से भर लेनी है और नीचे केप्सा फिल करके सबमिट पर क्लिक कर।
ऑपरेशन ग्रीन योजना हेल्पलाइन नंबर
ग्रीन योजना के अंतर्गत अगर आप किसानों गरीबों मध्यवर्गीय परिवार से हो और आप के खेत में अकाल पड़ गया है या प्राकृतिक आपदाओं की वजह से अगर आप की फसल बर्बाद हो गई है और अगर आप कोई भी शिकायत करना चाहती हो तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर ईमेल आईडी मोबाइल नंबर से आप कॉल करके सारी जानकारी या अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हो।
Helpline number :- 01126406557, 2640 6545, 9311894002
Email ID :- support-fpi@nic.in
अगर आप भी है कृषि उत्पादों के विक्रेता,
देहात के साथ जुड़कर कृषि व्यापारी एक सफल व्यापार की शुरुआत करते हैं। व्यापारी देहात से जुड़ कर व्यापार में अनेको प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाते हैं जैसे