Apna Khata Rajasthan | जमाबंदी नक़ल | Land Record | How to Check Online | ऑनलाइन देखें
Table of Contents
राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन | Apna Khata Rajasthan Online Check | राजस्थान E Bharti आनलाइन जमाबंदी | नक़ल भुलेख रिपोर्ट
E Dharti, e Dharti Rajasthan, e Dharti app, apna Khata Rajasthan nic in, e Dharti Raj, apnakhata Raj, Jamabandi Nakal, Nakal jamabandi, Rajasthan Govt Scheme.
jamabandi nakal Haryana, jamabandi nakal Rajasthan, jamabandi nic,
Rajasthan Jamabandi nakal
जैसें कि आप सभी लोग जानते हैं, सरकार द्वारा डिजिटलीकरण की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही हैं।
डिजिटलीकरण के अंतर्गत आज देश भर में अलग-अलग राज्यों में सभी प्रकार के दस्तावेज और फोरम ऑनलाइन राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहे हैं|
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी राजस्थान सरकार ने जमीन के लिए अपना खाता राजस्थान पोर्टल को शुभारंभ कर दिया है।
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग अच्छी तरह से जानते हो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको Apna Khata Rajasthan से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूं |
और अगर आप भी अपना खाता राजस्थान क्या है, इसका मुख्य उद्देश्य क्या है, लाभ विशेषताएं और अपना खाता जमाबंदी नकल कैसे देखी जाती हैं,
और भू नक्शा देखने की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रियाएं सारी जानकारी मैं आपको बताने वाला हूं, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक देखें |
यहां से सारी जानकारी लेकर आप भी अपनी जमीन से जुड़ी सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
E Dharti Portal Rajasthan
अपना खाता राजस्थान के माध्यम से राजा की सभी लोग अपनी जमीन से जोड़ी दस्तावेजों का पूरा सिनेरियो देखते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से आप जमीन की जमाबंदी, खसरा नंबर, भूमि का नक्शा देख सकते हैं,
अब राजस्थान के नागरिकों को जमीन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे |
आप घर बैठे इसकी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से सारी जानकारी ले सकते हैं।
राजस्थान अपना खाता पोर्टल
अपना खाता राजस्थान पोर्टल कोई धरती के नाम से भी जाना जाता हैं,
इस पोर्टल के माध्यम से समय की बचत होगी तथा आप घर बैठे सारी चीजों का पता कर सकते हैं। कि भाई किसी भी व्यक्ति की जमीन के नाम पर कौन सा खसरा नंबर हैं।
और किस जमीन का कौन मालिक हैं, और इसका भूमिया ने जमीन का बैंक से लोन प्राप्त भी किया जा सकता है तो नीचे डिटेल दी गई है।
मुख्य विशेषता अपना खाता राजस्थान
पोर्टल के नाम – अपना खाता राजस्थान
किसने लांच किया – राजस्थान सरकार
लाभार्थी – राजस्थान के नागरिक
उद्देश्य – सभी प्रदेश के नागरिकों को भूमि से संबंधित रिपोर्टर बैठे प्रदान करना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट – यहां क्लिक करें
साल – 2022
अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य
अपना खाता का मुख्य उद्देश्य है, कि राज्य के लोगों को जमीन से जुड़े सारी जानकारी आसानी से पुरान दान करना और उन्हें सरकारी दफ्तर है। या पटवारखाना पटवारी के चक्कर न लगाने पड़ें |
उनको भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े राजा की इसी नई पहल के माध्यम से सभी लोगों का फायदा हुआ और आप इंटरनेट के माध्यम से अपने घर बैठे जमीन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सिर्फ 1 सेकेंड के अंदर।
शुल्क
अभिलेख का नाम परिमाण शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि – 10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर उसके भाग के लिए – ₹10 ₹5
नक्शा प्रतिलिपि – प्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए – ₹20
नामांतरण p21 – प्रत्येक नामांतरण के लिए – ₹20
Rajasthan Apna Khata Land Records online
Rajasthan Land Records Online : राजस्थान अपना खाता पोर्टल के लाभ
• अपनी जमीन की जानकारी देखने के लिए ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं।
• राजस्थान राज्य के लोगों को यह सुविधाएं घर पर बैठे में सकते हैं, और आप एक सेकेंड के अंदर से कर सकते हैं।
• कोई भी आम राजस्थान का नागरिक अगर अपनी बहन से जुड़ी जानकारी देखना चाहता है, तो वह ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकता है।
• जमीन से जुड़ी खसरा नंबर या उस पर कोई लोन लेना है, तो वह भी प्राप्त किया जा सकता है।
अपनी जमीन से जुड़ी सारी जांच इस पोर्टल के माध्यम से कभी भी सेट कर सकते हैं आप।
• और यह आप सभी लोग जानते हैं, कि अभी आप को पटवारी या आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे आप सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं, और आप अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी चेक कर सकते हैं।
• राजस्व विभाग द्वारा इसका कार्यभार संभाला गया है, ताकि इस पोर्टल को सफल बनाया जा सकता हैं।
• दोस्तों, आपको पहले अलग – अलग विभागों के चक्कर आम व्यक्ति को लगाने पड़ते थे, जिसकी वजह से समय भी बर्बाद होता हैं। अब इस पोर्टल की सहायता से लोग समय और धन दोनों की बर्बादी रोक सकते हैं।
• इस पोर्टल की सहायता से आप खसरा नंबर, जमाबंदी, खाता खतौनी संख्या व खेवट और अन्य भूमि विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं।
• बस यह सब सुविधा लेने के लिए आपको इंटरनेट की सहायता अवश्य लेनी पड़ेगी।
• सरकारी कार्य में पारदर्शिता बढ़ जाएगी।
Rajasthan Bhumi Jankari
अब हम आपको बताएंगे कि अपना खाता पोर्टल पर नामांतरण कैसे कर सकते हैं। यहां दी गई प्रक्रिया को फांलो कर आप आसानी से डिटेल चेक कर सकते हैं,
दिए गए जिले गांव राजस्थान प्रदेश के अंतर्गत ही आते हैं जैसा कि हम बता चुके हैं, राजस्थान अपना खाता पोर्टल केवल राजस्थान निवासियों को लाभ पहुंचाने हेतु लाया गया है।
जिले के अनुसार नामांतरण कुल जानकारी
कुल जिलों की संख्या – 33
( Total Number of District)
कुल नामांतरण ( Total Mutation) – 1842964
नामांतरण निर्णीय ( Mutation Sanction) – 1735690
निर्णीय औसत दिन ( Mean) – 24
निर्णीय मध्य दिन ( Median) – 16
राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन / Rajasthan Apna Khata online
अपना खाता पोर्टल पर जानकारी अगर आप भी लेना चाहते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर अपने कुछ जानकारी भरकर आप बिना किसी परेशानी के जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। राजस्थान के सभी जिलों को इसमें जोड़ा गया हैं।
राजस्थान प्रदेश के जिलों की सूची जिनकी सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है।
• अजमेर ( Ajmer)
• भीलवाड़ा ( Bhilwara )
• बूंदी ( Bundi )
• जयपुर ( Jaipur )
• सवाई माधोपुर ( Sawai Madhapur )
• चुरु ( churu )
• जालौर ( Jalor )
• सीकर ( Sikar )
• बीकानेर ( Bikaner )
• श्रीगंगानगर ( Sri Ganganagar )
• राजसमंद ( Rajsamand )
• कोटा ( Kota )
• अलवर ( Alwar )
• हनुमानगढ़ ( Hanumangarh )
• प्रतापगढ़ ( Pratapgarh )
• झालावाड़ ( Jhalawar )
• टोंक ( Tonk )
• पाली ( Pali )
• बांसवाड़ा ( Banswara )
• बाड़मेर ( Barmer )
• नागौर ( Nagpur )
• जोधपुर ( Jodhpur )
• करौली ( Karauli )
• चित्तौड़गढ़ ( Chittorgarh )
• झुंझुनू ( Jhunjhunu )
• उदयपुर ( Udaipur )
• जैसलमेर ( Jaisalmer )
• धौलपुर ( dhaulpur )
• बारां ( Baran )
• भरतपुर ( Bharatpur )
• डूंगरपुर ( Dungarpur )
• दौसा ( Dausa )
• सिरोही ( Sirohi )
Apna Khata Rajasthan online
राजस्थान अपना खाता नामांतरण करने का तरीका इस प्रकार है।
Check Jamabandi online, Land record search by name, Jamabandi record, अपना खाता खसरा नंबर, अपना खाता खसरा नंबर राजस्थान, अपना खाता नकल जमाबंदी, Rajasthan Govt Scheme
• सबसे पहले नागरिकों को ऑफिशल वेबसाइट के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा।
• आपके सामने अपना खाता पोर्टल का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
• अब आपके सामने मुख्य मेन्यू में 5 विकल्प नजर आएंगे जैसे नामांतरण के लिए आवेदन करें, प्रतिलिपि शुल्क, नामांतरण की स्थिति, ईमित्र लॉगइन ( Login) और राजस्व अधिकारी लॉगिन ( LOGIN ) और राजस्व अधिकारी की लॉगइन (लाइसेंस के लिए).
• इसके बाद आप नामंत्रण के लिए आवेदन करके पर क्लिक कर सकते हो।
• आपके सामने आवेदन पत्र आ जाएगा।
• यहां पर कुछ भी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आवेदक का पता जिला सुने और अंत में निमंत्रण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं, यह चुने इसके बाद आपसे जानकारी पूछी जाए वह भरें अब आपका अपना खाता नामांतरण हो गया है।
राजस्थान नामांतरण की स्थिति जांच करने की क्रिया :
• सर्वप्रथम आप राजस्थान अपना खाता पोर्टल के अधिकारी के लिंक पर जाएं।
• इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
• यहां पर आपको मुख्य मेन्यू में नामांतरण की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा।
• इस पर क्लिक करें।
• यहां पर आप नामांतरण की स्थिति जिले के अनुसार देख सकते हैं।
• इस पेज पर आप देख सकते हैं, और सूची उपलब्ध हो जाएगी।
इसमें क्रम संख्या अनुसार जिले का नाम कुल नामांतरण कितने हुए और नामंत्रण निर्णीत, निर्णीत आस्तीन वह निर्मित मध्य दिन के अनुसार आप जानकारी चेक कर सकते हैं।
Official portal – Click Here
Parihargyan Home – Click Here
दोस्तों, प्रकार के सही और सटीक जानकारी के लिए योजना, मोदी योजना, सरकारी भर्ती, हेल्थ न्यूज़, टेक न्यूज़, और स्पोर्ट्स इसके अलावा आपको छोटी-मोटी समस्याओं की सारी जानकारियां पर मिल जाएगा।
ऑफिशल वेबसाइट का नाम है :- Parihargyan.com